हर एक इंसान के सोचने का नजरिया अलग - अलग होता है! जिंदगी(life) के बारे में आपकी सोच(Thought) मुझसे बिलकुल अलग हो सकती है! मैं जिंदगी(life) के बारे में क्या सोचता हु, मैने इस ब्लॉग(blog) में share किया है! I hope आपको पसंद आएगा!
जीवन क्या है?(what is life)_ मुझे लगता है, की जिंदगी (Life) एक खेल (Game) है,और ए दुनिया एक मैदान(playground है! जहाँ पर हम इंसान प्लेयर (player) है! आज बचपना कल जवानी परसों बुढ़ापा और ख़त्म हो जाती है,जिंदगी(life) लाइफ एक ऐसी चीज है, जिससे बढ़कर universe में कोई दूसरी चीज नहीं हैैै! Life बहुत interesting होती है!
आप याद करो जब आपको कोई gift का box देता है, तो आपको बहुत excitement होती है, उसको open करने के लिए,क्युकी आपको नहीं पता होता है उसमे आपके लिए क्या है! उसी तरह हमारी life में आने वाला हर पल एक gift के box की तरह होता है! हमे कुछ नहीं पता होता कि आगे क्या होगा! A चीज जिंदगी(life) को बहुत interesting बनाती है! Life में problems आती हैं, ओ भी बहुत सारी, इन problems को face करना ही तो life हैं!!!
मेरा जीवन(my life)✓-- जब मैं इस दुनिया में आया, तो I think मैं रो रहा था, शायद दुनिया में आने का खुशी था aur जो आंसू थे ओ डॉक्टर ने मेरे पछवाडे पर इंजेक्शन लगा के निकाला था ! जिम्मेदारी नहीं कोई problem नहीं बस मजा था, लाइफ में! जैसे जैसे अपने पैरो पर चलना सीख गया ! बहुत से दोस्त बने, याद आता है अभी भी उन लोगो के साथ खेलना,बिना खाना खाए हुए दिन भर उनके साथ टाइम पास हो जाता था aaaj तो टाइम ही नहीं है! नहीं मेरे पास और नहीं उन पागलों के पास ! एक बार आप अपने बचपन के दोस्तो के बारे में सोचो कितना axa feel होता है! Life के पहले teacher aur friends बहुत याद आते है.! आज भी दोस्त है but o दोस्त सबसे प्यारे थे! आज भी उनके बारे में सोचने पर ऑखों से आंसू आ जाते है! I think ऐसा आपको भी लगता होगा!!! ""आओ जिंदगी को गाते चले.
कुछ बाते मन की करते चले.
रूठो को मानते चले.
आओ जीवन कि कहानी प्यार से लिखते चले .
कुछ बोल मीठे बोलते चले.
कुछ रिश्ते नए बनाते चले....""
कोई भी रिश्ता हो इस दुनिया में ओ इसलिए है, क्युकी लाइफ है ,दोस्तो लाइफ को मजे में लो, और इसकी respect करो!
✓✓✓क्युकी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा✓✓✓
Thank you very much...Plzz comment for any suggestion:::