अयोध्या- इमामबाड़ा घूमने के बाद मैंने अयोध्या के लिए टिकट लिया! तकरीबन 09:40p.m पर मै अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया!
दोस्तो ट्रेन से उतरा तो यात्रियों से ज्यादा बंदर दिखाई दे रहे थे! और मै आपको बता दू की मेरी बहुत फटती है बंदरो से, जब ओ दूर रहते है तब मजा आता है😁 उनको चिढ़ाने में, लेकिन जब नजदीक आते है तो पूछो मत भाई! बिना सूसू के सूसू आ जाती है!
मै आपको बता दू की अयोध्या का रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा नहीं है,वाहा पर जादे दुकान भी नहीं है! जब मै पहुंचा तब मेरा फोन discharge हो गया था, इसलिए मैंने सबसे पहले अपना फोन चार्ज किया! रात को मै खाना भी नहीं खाया, और मै स्टेशन पर ही सो गया! सुबह में जागा, तो blog के लिए video बनाने लगा! फिर मैंने कुछ लोगो से राम जन्म भूमि के बारे में पूछा! जन्म भूमि स्टेशन से 2 k.m की दूरी पर है लगभग! फिर मै सूरज देवता को good morning बोला और निकल गया अपने प्रभू श्री राम की नगरी में!
Ayodhya railway station |
मै आपको बता दू की अयोध्या का रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा नहीं है,वाहा पर जादे दुकान भी नहीं है! जब मै पहुंचा तब मेरा फोन discharge हो गया था, इसलिए मैंने सबसे पहले अपना फोन चार्ज किया! रात को मै खाना भी नहीं खाया, और मै स्टेशन पर ही सो गया! सुबह में जागा, तो blog के लिए video बनाने लगा! फिर मैंने कुछ लोगो से राम जन्म भूमि के बारे में पूछा! जन्म भूमि स्टेशन से 2 k.m की दूरी पर है लगभग! फिर मै सूरज देवता को good morning बोला और निकल गया अपने प्रभू श्री राम की नगरी में!
कुछ दृश्य अयोध्या नगरी के |
दोस्तो, मै सबसे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर गया,मंदिर में काफी भीड़ था! सब लोग पूजा करने के लिए आए थे, और एक मै था जो केवल देखने के लिए गया था! मै मंदिर के अंदर नहीं गया, जाता भी कैसे 4 दिन से नहाया भी तो नहीं था! वाहा पर चप्पल,जुता निकालने के लिए कोई परेशानी नहीं होती है, किसी भी दुकानदार के पास जाओ प्रसाद लो और अपना सामान रख दो, जुता भी निकाल सकते हो, भाई निकालना ही पड़ेगा ,नहीं तो जब मंदिर में जाओगे तब पंडित जी सिर पर नारियल तोड़ देंगे! हनुमान गढ़ी मंदिर से मै दसरथ महल की ओर चल दिया! मै आपको बता दू की बस 200 मीटर चलने के बाद आप दसरथ महल पहुंच जाओगे!
दोस्तो, दसरथ महल देखने में काफी खूबसूरत था! जब मै वाहा पहुंचा तो देखा पंडित जी लोग सीता राम नाम का जाप कर रहे थे! बहुत से लोग महल को देखने के लिए आए थे!
दसरथ महल |
अब क्या था मेरा, हमेशा की तरह कुछ फोटो लिया! वैसे ए सारे फोटो एक पंडित जी ने खींचा था,लेकिन छोटे बाबू वाले पंडित जी ने!
यार मजा तो काफी आया लेकिन मेरा सिर दर्द करने लगा, तो मुझे लगा meditation करते है!
दोस्तो, दसरथ महल से निकलने के बाद मै श्री राम जन्म भूमि के लिए निकल गया! लगभग 500 मीटर है दसरथ महल से जन्म भूमि! रास्ते में दुकानें है,और रास्ते में छोटी छोटी मंंदिर भी है, इस तरह की!
जब मै जन्म भूमि के पास पहुंचा तो देखा की वाहा पुलिस लोग जादे थे,और पास की सारी दुकानो में लॉकर लगे थे! और सब दुकानदार लोग, सामान अपने लॉकर में रखने के लिए बोल रहे थे! दोस्तो मै आपको बता दू,की कोई भी जन्म भूमि के अंदर कोई समान नहीं ले जा सकता! यहां तक कि फोन भी नहीं! अब तो मुझे बहुत बुरा लगा,क्युकी मुझे अपने ब्लॉग के लिए photos चाहिए थे! लेकिन फोन allow था नही!फिर मैंने पास के कुछ फोटो खींची और समान जमा करके चला गया!
दोस्तो फिर आगे जाने पर पुलिस वाले सबकी चेकिंग कर रहे थे, मेरे पास सिर्फ मेरा पर्स था,उन्होंने उसको भी चेक किया!मै आपको बता दूं, की केवल आप अपना पर्स और जरूरी कागज और पैसा ले जा सकते हो! इसके अलावा आप कुछ भी नहीं ले जा सकते हो!
Finally चेकिंग करवाने के बाद मै आगे गया तो देखा कि वाहा पर भी पुलिस वाले चेक कर रहे थे,दोस्तो 4 बार पुलिस वाले चेकिंग किआ! राम जन्म भूमि को देखने के लिए आपको जाली के बीच से लाइन लगा कर जाना पड़ता है,और जाली चारो तरफ से बंद रहता है, शायद ए चीज उन लोगो ने बंदरो के लिए किया हो क्युकी वाहा पर बहुत सारे बंदर है! जाली से ही मुझे एक तम्बू (Tent) दिखाई दिया! तो वाहा पर बैठे पंडित जी ने बताया की यही राम जन्म भूमि है! दोस्तो सच मै जब आप देखोगे तब आपको बहुत बुरा लगेगा यार! सच में मुझे उस जगह की स्थिति देख कर बहुत बुरा लगा और मेरे आंखों में आंसू आ गए! शायद जब आप जाकर देखोगे तब आपको पता चलेगा! जिनका घर है उन्हीं के रहने के लिए उनका घर नहीं है, काफी बुरा लगा!
! फिर मै वाहा से निकल गया! अपना सामान लिया और सरयू नदी के घाट पर चला गया! दोस्तो आपको पता होगा पिछले साल दीवाली मै बहुत सारे दीपक इसी घाट पर जले थे!
दोस्तो बहुत मजा आया मुुुुझको यहां पर ! यह पर घाट का काम चल रहा था! भगवान श्री राम और हनुमान जी दोनों लोगो का मूर्ति भी यहां पर बना है,जो कि दूर से ही दिखाई देता है!
दोस्तो सरयू नदी मै बहुत सारी नाव चल रही थी, मुझे घूमने का बहुत मन कर रहा था, लेकिन अकेेले पानी देेख कर मै नहीं गया! यहां से मै उस जगह पर गया, जहा पर मंंदिर का डिज़ाइन रखा गया है, और वाहा पर ही पत्थथारो में डिज़ाइन बनाने का काम चल रहा है!
मेरे प्यारे दोस्तों मै लगभग 2 k.m चलके उस जगह पर पहुंच गया, flash की स्पीड से! दोस्तो यहाँ पर पत्थरो का ही काम होता है! जैसा कि आप देख सकते हो कि यहां के कलाकारों ने इन पत्थरों में डिज़ाइन बनाया है, सच में ओ काफी सुंदर है! इसी तरह कई तरह के डिज़ाइन बनाया गया है यहाँ पर! सच में कलाकारों ने काफी मेहनत और लगन से इस काम कि किया है! पत्थरो को राजस्थान और कई राज्यो से जहा पर पत्थर होता है, वाहा से लाए जाते है और यहां पर उसमे डिज़ाइन बनाई जाती है! मैंने एक पंडित जी से पूछा पत्थरो के बारे में तो उन्होंने मुझको बताया कि बहुत से पत्थर विदेशों से लोगो ने मंदिर बनाने के लिए भेजें है और हा सच में guys पत्थरो पर बहुत से देशों के नाम भी लिखे थे!
ए मंदिर का डिज़ाइन है! जो कि देखने में काफी खूबसूरत है! जब मंदिर बनेगा,तो वह और भी खूबसूरत लगेगा! दोस्तो वाहा पर पोस्टरों में भगवान के जीवन के कुछ यादगार लम्हों के बारे में भी बताया गया है, जो कि बहुत ही अच्छा है!
दोस्तो मुझे गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था, इसलिए मै वाहा से वापस स्टेशन पर चला आया!
दोस्तो मंदिर न बनने के पीछे बस राजनीति है और कुछ नहीं! ए नेता लोग बस अपने फायदे के लिए हिन्दू मुस्लिम करते रहते है, जो कि बहुत ग़लत बात है!
हम एक दूसरे से प्यार करते है, करते थे और करते रहेंगे!
मै आशा करता हूं कि मंदिर जल्दी बने और मै फिर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जाऊ!
Guys if u like this blog
Plz comment for any suggestion..
Thank u so much
Love u 😘🥰❤️
Ummmmmm...
दसरथ महल |
Meditation |
Road side |
जब मै जन्म भूमि के पास पहुंचा तो देखा की वाहा पुलिस लोग जादे थे,और पास की सारी दुकानो में लॉकर लगे थे! और सब दुकानदार लोग, सामान अपने लॉकर में रखने के लिए बोल रहे थे! दोस्तो मै आपको बता दू,की कोई भी जन्म भूमि के अंदर कोई समान नहीं ले जा सकता! यहां तक कि फोन भी नहीं! अब तो मुझे बहुत बुरा लगा,क्युकी मुझे अपने ब्लॉग के लिए photos चाहिए थे! लेकिन फोन allow था नही!फिर मैंने पास के कुछ फोटो खींची और समान जमा करके चला गया!
दोस्तो फिर आगे जाने पर पुलिस वाले सबकी चेकिंग कर रहे थे, मेरे पास सिर्फ मेरा पर्स था,उन्होंने उसको भी चेक किया!मै आपको बता दूं, की केवल आप अपना पर्स और जरूरी कागज और पैसा ले जा सकते हो! इसके अलावा आप कुछ भी नहीं ले जा सकते हो!
Finally चेकिंग करवाने के बाद मै आगे गया तो देखा कि वाहा पर भी पुलिस वाले चेक कर रहे थे,दोस्तो 4 बार पुलिस वाले चेकिंग किआ! राम जन्म भूमि को देखने के लिए आपको जाली के बीच से लाइन लगा कर जाना पड़ता है,और जाली चारो तरफ से बंद रहता है, शायद ए चीज उन लोगो ने बंदरो के लिए किया हो क्युकी वाहा पर बहुत सारे बंदर है! जाली से ही मुझे एक तम्बू (Tent) दिखाई दिया! तो वाहा पर बैठे पंडित जी ने बताया की यही राम जन्म भूमि है! दोस्तो सच मै जब आप देखोगे तब आपको बहुत बुरा लगेगा यार! सच में मुझे उस जगह की स्थिति देख कर बहुत बुरा लगा और मेरे आंखों में आंसू आ गए! शायद जब आप जाकर देखोगे तब आपको पता चलेगा! जिनका घर है उन्हीं के रहने के लिए उनका घर नहीं है, काफी बुरा लगा!
Ayodhya Nagari |
सरयू घाट |
नमस्ते भगवान जी आप मेरे को एक प्यारी सी, सुंदर सी, सुशील सी, एकदम गुस्से वाली बीबी देदो! जो मेरे ब्लॉग लिखे 😂😂😂 |
I love it |
मंदिर का डिज़ाइन |
दोस्तो मुझे गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था, इसलिए मै वाहा से वापस स्टेशन पर चला आया!
दोस्तो मंदिर न बनने के पीछे बस राजनीति है और कुछ नहीं! ए नेता लोग बस अपने फायदे के लिए हिन्दू मुस्लिम करते रहते है, जो कि बहुत ग़लत बात है!
हम एक दूसरे से प्यार करते है, करते थे और करते रहेंगे!
मै आशा करता हूं कि मंदिर जल्दी बने और मै फिर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जाऊ!
Guys if u like this blog
Plz comment for any suggestion..
Thank u so much
Love u 😘🥰❤️
Ummmmmm...