Sunday, September 22, 2019

अयोध्या एक यात्रा-(Ayodhya Trip)

अयोध्या- इमामबाड़ा घूमने के बाद मैंने अयोध्या के लिए टिकट लिया! तकरीबन 09:40p.m पर मै अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया!

Ayodhya railway station
दोस्तो ट्रेन से उतरा तो यात्रियों से ज्यादा बंदर दिखाई दे रहे थे! और मै आपको बता दू की मेरी बहुत फटती है बंदरो से, जब ओ दूर रहते है तब मजा आता है😁 उनको चिढ़ाने में, लेकिन जब नजदीक आते है तो पूछो मत भाई! बिना सूसू के सूसू आ जाती है!
मै आपको बता दू की अयोध्या का रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा नहीं है,वाहा पर जादे दुकान भी नहीं है! जब मै पहुंचा तब मेरा फोन discharge हो गया था, इसलिए मैंने सबसे पहले अपना फोन चार्ज किया! रात को मै खाना भी नहीं खाया, और मै स्टेशन पर ही सो गया! सुबह में जागा, तो blog के लिए video बनाने लगा! फिर मैंने कुछ लोगो से राम जन्म भूमि के बारे में पूछा! जन्म भूमि स्टेशन से 2 k.m की दूरी पर है लगभग! फिर मै सूरज देवता को good morning बोला और निकल गया अपने प्रभू श्री राम की नगरी में!



कुछ दृश्य अयोध्या नगरी के

दोस्तो, मै सबसे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर गया,मंदिर में काफी भीड़ था! सब लोग पूजा करने के लिए आए थे, और एक मै था जो केवल देखने के लिए गया था! मै मंदिर के अंदर नहीं गया, जाता भी कैसे 4 दिन से नहाया भी तो नहीं था! वाहा पर चप्पल,जुता निकालने के लिए कोई परेशानी नहीं होती है, किसी भी दुकानदार के पास जाओ प्रसाद लो और अपना सामान रख दो, जुता भी निकाल सकते हो, भाई निकालना ही पड़ेगा ,नहीं तो जब मंदिर में जाओगे तब पंडित जी सिर पर नारियल तोड़ देंगे! हनुमान गढ़ी मंदिर से मै दसरथ महल की ओर चल दिया! मै आपको बता दू की बस 200 मीटर चलने के बाद आप दसरथ महल पहुंच जाओगे!

दसरथ महल
दोस्तो, दसरथ महल देखने में काफी खूबसूरत था! जब मै वाहा पहुंचा तो देखा पंडित जी लोग सीता राम नाम का जाप कर रहे थे! बहुत से लोग महल को देखने के लिए आए थे! 
अब क्या था मेरा, हमेशा की तरह कुछ फोटो लिया! वैसे ए सारे फोटो एक पंडित जी ने खींचा था,लेकिन छोटे बाबू वाले पंडित जी ने!


दसरथ महल
 यार मजा तो काफी आया लेकिन मेरा सिर दर्द करने लगा, तो मुझे लगा meditation करते है!
Meditation 
 दोस्तो, दसरथ महल से निकलने के बाद मै श्री राम जन्म भूमि के लिए निकल गया! लगभग 500 मीटर है दसरथ महल से जन्म भूमि! रास्ते में दुकानें है,और रास्ते में छोटी छोटी मंंदिर भी है, इस तरह की!
Road side

जब मै जन्म भूमि के पास पहुंचा तो देखा की वाहा पुलिस लोग जादे थे,और पास की सारी दुकानो में लॉकर लगे थे! और सब दुकानदार लोग, सामान अपने लॉकर में रखने के लिए बोल रहे थे! दोस्तो मै आपको बता दू,की कोई भी जन्म भूमि के अंदर कोई समान नहीं ले जा सकता! यहां तक कि फोन भी नहीं! अब तो मुझे बहुत बुरा लगा,क्युकी मुझे अपने ब्लॉग के लिए photos चाहिए थे! लेकिन फोन allow था नही!फिर मैंने पास के कुछ फोटो खींची और समान जमा करके चला गया!
दोस्तो फिर आगे जाने पर पुलिस वाले सबकी चेकिंग कर रहे थे, मेरे पास सिर्फ मेरा पर्स था,उन्होंने उसको भी चेक किया!मै आपको बता दूं, की केवल आप अपना पर्स और जरूरी कागज  और पैसा ले जा सकते हो! इसके अलावा आप कुछ भी नहीं ले जा सकते हो!
Finally चेकिंग करवाने के बाद मै आगे गया तो देखा कि वाहा पर भी पुलिस वाले चेक कर रहे थे,दोस्तो 4 बार पुलिस वाले चेकिंग किआ! राम जन्म भूमि को देखने के लिए आपको जाली के बीच से लाइन लगा कर जाना पड़ता है,और जाली चारो तरफ से बंद रहता है, शायद ए चीज उन लोगो ने बंदरो के लिए किया हो क्युकी वाहा पर बहुत सारे बंदर है! जाली से ही मुझे एक तम्बू (Tent) दिखाई दिया! तो वाहा पर बैठे पंडित जी ने बताया की यही राम जन्म भूमि है! दोस्तो सच मै जब आप देखोगे तब आपको बहुत बुरा लगेगा यार! सच में मुझे उस जगह की स्थिति देख कर बहुत बुरा लगा और मेरे आंखों में आंसू आ गए! शायद जब आप जाकर देखोगे तब आपको पता चलेगा! जिनका घर है उन्हीं के रहने के लिए उनका घर नहीं है, काफी बुरा लगा!


Ayodhya Nagari

 ! फिर मै वाहा से निकल गया! अपना सामान लिया और सरयू नदी के घाट पर चला गया! दोस्तो आपको पता होगा पिछले साल दीवाली मै बहुत सारे दीपक इसी घाट पर जले थे!
सरयू घाट 
 दोस्तो बहुत मजा आया मुुुुझको यहां पर ! यह पर घाट का काम चल रहा था! भगवान श्री राम और हनुमान जी दोनों लोगो का मूर्ति भी यहां पर बना है,जो कि दूर से ही दिखाई देता है!

नमस्ते भगवान जी आप मेरे को एक प्यारी सी, सुंदर सी, सुशील सी, एकदम गुस्से वाली बीबी देदो! जो मेरे ब्लॉग लिखे 😂😂😂
 दोस्तो सरयू नदी मै बहुत सारी नाव चल रही थी, मुझे घूमने का बहुत मन कर रहा था, लेकिन अकेेले पानी देेख कर मै नहीं गया! यहां से मै उस जगह पर गया, जहा पर मंंदिर का डिज़ाइन रखा गया है, और वाहा पर ही पत्थथारो  में डिज़ाइन बनाने का काम चल रहा है!


I love it
मेरे प्यारे दोस्तों मै लगभग 2 k.m चलके उस जगह पर पहुंच गया, flash की स्पीड से! दोस्तो यहाँ पर पत्थरो का ही काम होता है! जैसा कि आप देख सकते हो कि यहां के कलाकारों ने इन पत्थरों में डिज़ाइन बनाया है, सच में ओ काफी सुंदर है! इसी तरह कई तरह के डिज़ाइन बनाया गया है यहाँ पर! सच में कलाकारों ने काफी मेहनत और लगन से इस काम कि किया है! पत्थरो को राजस्थान और कई राज्यो से जहा पर पत्थर होता है, वाहा से लाए जाते है और यहां पर उसमे डिज़ाइन बनाई जाती है! मैंने एक पंडित जी से पूछा पत्थरो के बारे में तो उन्होंने मुझको बताया कि बहुत से पत्थर विदेशों से लोगो ने मंदिर बनाने के लिए भेजें है और हा सच में guys पत्थरो पर बहुत से देशों के नाम भी लिखे थे!
मंदिर का डिज़ाइन
 ए मंदिर का डिज़ाइन है! जो कि देखने में काफी खूबसूरत है! जब मंदिर बनेगा,तो वह और भी खूबसूरत लगेगा! दोस्तो वाहा पर पोस्टरों में भगवान के जीवन के कुछ यादगार लम्हों के बारे में भी बताया गया है, जो कि बहुत ही अच्छा है!
दोस्तो मुझे गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था, इसलिए मै वाहा से वापस स्टेशन पर चला आया!
दोस्तो मंदिर न बनने के पीछे बस राजनीति है और कुछ नहीं! ए नेता लोग बस अपने फायदे के लिए हिन्दू मुस्लिम करते रहते है, जो कि बहुत ग़लत बात है!
हम एक दूसरे से प्यार करते है, करते थे और करते रहेंगे!
मै आशा करता हूं कि मंदिर जल्दी बने और मै फिर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जाऊ!
 Guys if u like this blog
       Plz comment for any suggestion..
Thank u so much
      Love u 😘🥰❤️
            Ummmmmm...

Friday, September 13, 2019

बड़ा और छोटा इमामबाड़ा लखनऊ-(Bada aur chhota imambada lucknow)-



Bada Imambada lucknow
Lucknow station पर रात भर सोया,सुबह में मुर्गे थे नहीं इसलिए ट्रेन की आवाज सुनकर उठा! Brush किया, मुंह धोया,चाय पिया,( जी बिल्कुल नहीं,क्युकी मै चाय नहीं पीता हूं ) फिर सोचने लगा कहा पर घूमने जाऊ! मैंने कोई planning नही किया था, की मै कहा पर जाऊंगा! तो फिर क्या साथ में गुरुजी थे,अरे हंजी वहीं Google Guruji. उनसे पूछा कि लखनऊ में कहा मै घूम सकता हूं, तो उन्होंने बहुत सारे जगहों को बताया,जिसमें से पहले नंबर पर उन्होंने बताया लखनऊ के famous इमामबाड़ा के बारे में! फिर क्या था,Google map on किया और निकल गया इमामबाड़ा के लिए! फिर रास्ते मै मैंने बस 10 रुपए के गांधीजी को निकाला और मटर समोसा खाए और फिर आगे जाने लगा,स्टेशन से लगभग 5 k.m इमामबाड़ा था!
Shot,shot & shot. 

 Guys काफी धूप था, और मै उस धूप में 5 k.m चलके इमामबाड़ तक पहुंचा! अंदर गया तो इमामबाड़ा काफी अच्छा दिख रहा था! मै अंदर गाया,तब लोगो ने बताया कि इमामबाड़ा बंद है,अब क्या था मेरा दिल टूट गया! वैसे आप बाहर घूम सकते हो but इमामबाड़ा के कमरों में नहीं जा सकते थे क्युकी ओ बंद था!
Look this beauty
Guys धूप बहुत जादे था! कसम से हालत एकदम break up boy की हो गई थी! कुछ लोगों से मैंने पूछा,की कब खुलेगा,तब उन्होंने 3:00pm बताया! फिर मै वहां के local से पूछा,तो उन्होंने मुझे बताया,की नजदीक में छोटा इमामबाड़ा है,आप वहां पर घूम सकते हो ओ खुला है, फिर क्या था मै बड़े इमामबाड़ा के दूसरी साइड से निकल गया!




Bahar k कुछ seen
  
Clock tower
 इमामबाड़ा से निकलने के बाद मैंने पानी का बोतल खरीदा,  काफी धूप था! पानी पिया और छोटा इमामबाड़ा नजदीक था इसलिए पैदल जाने लगा!
कुछ दृश्य
 रास्ते में जा रहा था,तभी मैने ice cream वाले को देेेखा,फिर मैंने एक ice cream खाया,और जाने लगा तभी मुझे 2 बच्चे डांस करते हुए दिखाई दिए,मै गया उनसे मिला काफी अच्छा लगा! उन दोनों ने बताया कि ओ दोनों TIK TOK पर video बनाते है! सच में काफी अच्छी videos बनाते है ओ लोग!
Team dosti 07 
 Guys इनकी id Team dosti 07 है! ए लोग काफी अच्छी videos बनाते है!


छोटा इमामबाड़ा  
 छोटा इमामबाड़ा देखने में बहुत ही खूबसूरत था! 20 RS का टिकट लिया, अंदर गया काफी अच्च्छा feel हुआ! आप देख सकते हो फोटो में !
जब मै इमामबाड़ा के कमरों में गया तो वाहा पर लगभग 70 साल के guide थे,जिन्होंने बताया कि अंदर photos खीचना मना है!फिर मैंने decide  किया कि मै चोरी से फोटो खिचुंगा,और मैंने वैसा ही किया,मैंने चोरी से बहुत सारे photos खीचे!



इमामबाड़ा के अंदर
Guys काफी अच्छी और खूबसूरत चीजे रखी थी वाहा पर,लेकिन चोरी से खींचा! इसलिए सारे photos नही खींच पाया! 3 घंटा रहने के बाद कुछ फोटो लिए फिर बाहर निकल आया!


 दोस्तो ए सब हमारी पुरानी धरोहरों में से एक है,ऐसी जगहों पर जाने से काफी अच्छा feel होता है।
Try to take a unique photo
एक बार हाथ फैला कर तो देखो,चाहे मंदिर हो,मस्जिद हो,चर्च हो,या गुरुद्वारा, बहुत सुकून मिलता! guys फिर वाहा से मै निकल गया,वापस से उसी दुकान पर गया, इस बार 20 का मटर समोसा खाया,और पैदल ही लखनऊ चारबाग स्टेशन पर चला गया! फिर मैंने वाहा से अयोध्या के लिए टिकट लिया,और ट्रेन में घुस गया !
 अगर आपको पसंद आया हो, तो plz Like कर देना!!
  & Comment for any suggestion.
Thank you so much.
                        Love you guys..😘😘😘
               
   

Tuesday, September 10, 2019

अहमदाबाद से लखनऊ यात्रा-( first trip from ahemadaba to lucknow)

My first trip from Ahemadabad to lucknow---
Beautifull Lucknow station

Musuem घूमने के बाद राजकोट से अहमदाबाद गया! कुछ जगहो पर जाने की planning थी, but health issues के कारण मुझे वहां से लखनऊ के लिए टिकट लेनी पड़ी! उस टाइम मै बहुत disspointed था यारो! मैंने साबरमती वाराणसी एक्सप्रेस का टिकट लिया, लखनऊ तक के लिए! चुकी emergency थी so general ticket मिला! 08:45pm पर ट्रेन था,या थी Am confuse now... जैसे तैसे करके ट्रेन में घुसा,एक प्यारी सी cute सी मुस्कान नाम की लड़की थी, I think 12 year age था! रास्ते भर बात करके पका दी,साथ में अम्मा जी भी थी जो हर घंटे बिमल(तम्बाकू हानिकारक है कृपया ना खाए) खा रही थी! उन्होंने मेरी help भी की, actually हुआ ए की ट्रेन में Gay आ गए थे,और मै आपको बता दू की मेरी फटती है उनसे काफी जादे! अब हुआ ए की मेरे पास छुट्टे पैसे नहीं थे मैंने जल्दी से उनसे मांगा और उनको paytm कर दिया! अरे यार मै ए कैसे कर सकता हूं मै तो Google pay use करता हूं! बाद में पैसे छुट्टे करा के मैंने अम्मा को वापस कर दिए! Orai station पर ओ दोनों लोग उतर गए! सच में मुस्कान की मुस्कान बहुत cute थी! रात में मै ऊपर वाली सीट पर चला गया,मुझे ऊपर वाली सीट काफी पसंद है मै maximum time ऊपर वाली सीट पर ही travel करना पसंद करता हूं! Guys धीरे धीरे train में काफी भीड़ हो गई और भाई लोग क्या बताऊं आपको मुझे बहुत जोरो की आयी, सूसू !!!!!!
#Susu time
जिस डिब्बे में मै था उसका ऊपर वाला सीट काफी ऊपर था,उतरने में भी बहुत problem थी; अगर उतरता तो किसके सिर पर पैर रखता,सच में भाई कंट्रोल नहीं हो रहा था यार ! और इतना दुबला पतला हूं कि धमकी दे कर उतर भी नहीं सकता था,सब बहुत मारते क्युकी सबका mind गरम था,सीट ना मिलने से और अगर चला जाता तो सीट वापस से मिलती नहीं,,यार सच बताऊं इतना मेहनत लगा controal करने में की comment करके plz मत पूछना!और पूरी रात मै बिना सूसू किए सो गया,finally ओ पल आ गया जब मैंने मूत्र विसर्जन किया, सच में काफी मजा आया सूसू करने में😂सच में जन्नत का सैर कर रहा था भाई,क्युकी पूरी रात कंट्रोल करो तब आपको पता चलेगा सूसू से मिलने वाली खुशियों के बारे में की कितना मजा आता है! उस रात मुझे अपने अंदर के talent के बारे में पता चला कि मेरे अंदर कितना धैर्य (patience) है! एक स्टेशन पर मिया बीबी डिब्बे में आए गए, उन दोनों लोगों ने पूरे डिब्बे में ट्रेनकंप ला दिया,अब हमारे पूरे डिब्बे में बस अशांति फैल गई! तीन बच्चे उनके तो थे ही साथ में बहुत जादा समान भी था! आपको तो पता है general में कितना मजा आता है,जहा पर बैठने का जगह नहीं वहां पर समान रखने की भी problem😭 और तो और ओ दोनों सबसे झगडा करना भी स्टार्ट कर दिए! सच में मन कर रहा था कि वहीं पीट दू उनके बच्चो को ,क्युकी आदमी की बॉडी सही थी मुझे बहुत मारता, इसलिए मै आराम से ऊपर बैठ कर झगडे का आनंद ले रहा था! Wow क्या झगडा था यार! Guys actually हुआ ए उन लोगो का सामान बहुत जादे थे इसलिए सबको दिक्कत हो रही थी! Finally 02:15am पर मै लखनऊ पहुंच गया!               रात को स्टेशन पर ही सो गया! सुबह 7 बजे उठा फिर ब्लॉग बनाने के लिए चला गया!!!!!🥰 ट्रेन में बहुत दिक्कत होती है, नाही बाथरूम सही नहीं बैठने के लिए जगह,जानते हो problem कहा है???
shot at Lucknow station
पता है कि आपको पता है फिर भी इग्नोर करते हो! P,p में है,
मतलब ए है मेरा problem, population में है,इंडिया में 2 से 3 करोड़ लोग daily यात्रा करते है,तो भाई ए problem , तो आयेगी ही!
 Suggestion**Dear husband और  उनकी wife plz control your self 
                 
Lucknow musuem

                🥰Love u  Guys so much🥰
Plz comment for your suggestion,,,,,