Friday, September 13, 2019

बड़ा और छोटा इमामबाड़ा लखनऊ-(Bada aur chhota imambada lucknow)-



Bada Imambada lucknow
Lucknow station पर रात भर सोया,सुबह में मुर्गे थे नहीं इसलिए ट्रेन की आवाज सुनकर उठा! Brush किया, मुंह धोया,चाय पिया,( जी बिल्कुल नहीं,क्युकी मै चाय नहीं पीता हूं ) फिर सोचने लगा कहा पर घूमने जाऊ! मैंने कोई planning नही किया था, की मै कहा पर जाऊंगा! तो फिर क्या साथ में गुरुजी थे,अरे हंजी वहीं Google Guruji. उनसे पूछा कि लखनऊ में कहा मै घूम सकता हूं, तो उन्होंने बहुत सारे जगहों को बताया,जिसमें से पहले नंबर पर उन्होंने बताया लखनऊ के famous इमामबाड़ा के बारे में! फिर क्या था,Google map on किया और निकल गया इमामबाड़ा के लिए! फिर रास्ते मै मैंने बस 10 रुपए के गांधीजी को निकाला और मटर समोसा खाए और फिर आगे जाने लगा,स्टेशन से लगभग 5 k.m इमामबाड़ा था!
Shot,shot & shot. 

 Guys काफी धूप था, और मै उस धूप में 5 k.m चलके इमामबाड़ तक पहुंचा! अंदर गया तो इमामबाड़ा काफी अच्छा दिख रहा था! मै अंदर गाया,तब लोगो ने बताया कि इमामबाड़ा बंद है,अब क्या था मेरा दिल टूट गया! वैसे आप बाहर घूम सकते हो but इमामबाड़ा के कमरों में नहीं जा सकते थे क्युकी ओ बंद था!
Look this beauty
Guys धूप बहुत जादे था! कसम से हालत एकदम break up boy की हो गई थी! कुछ लोगों से मैंने पूछा,की कब खुलेगा,तब उन्होंने 3:00pm बताया! फिर मै वहां के local से पूछा,तो उन्होंने मुझे बताया,की नजदीक में छोटा इमामबाड़ा है,आप वहां पर घूम सकते हो ओ खुला है, फिर क्या था मै बड़े इमामबाड़ा के दूसरी साइड से निकल गया!




Bahar k कुछ seen
  
Clock tower
 इमामबाड़ा से निकलने के बाद मैंने पानी का बोतल खरीदा,  काफी धूप था! पानी पिया और छोटा इमामबाड़ा नजदीक था इसलिए पैदल जाने लगा!
कुछ दृश्य
 रास्ते में जा रहा था,तभी मैने ice cream वाले को देेेखा,फिर मैंने एक ice cream खाया,और जाने लगा तभी मुझे 2 बच्चे डांस करते हुए दिखाई दिए,मै गया उनसे मिला काफी अच्छा लगा! उन दोनों ने बताया कि ओ दोनों TIK TOK पर video बनाते है! सच में काफी अच्छी videos बनाते है ओ लोग!
Team dosti 07 
 Guys इनकी id Team dosti 07 है! ए लोग काफी अच्छी videos बनाते है!


छोटा इमामबाड़ा  
 छोटा इमामबाड़ा देखने में बहुत ही खूबसूरत था! 20 RS का टिकट लिया, अंदर गया काफी अच्च्छा feel हुआ! आप देख सकते हो फोटो में !
जब मै इमामबाड़ा के कमरों में गया तो वाहा पर लगभग 70 साल के guide थे,जिन्होंने बताया कि अंदर photos खीचना मना है!फिर मैंने decide  किया कि मै चोरी से फोटो खिचुंगा,और मैंने वैसा ही किया,मैंने चोरी से बहुत सारे photos खीचे!



इमामबाड़ा के अंदर
Guys काफी अच्छी और खूबसूरत चीजे रखी थी वाहा पर,लेकिन चोरी से खींचा! इसलिए सारे photos नही खींच पाया! 3 घंटा रहने के बाद कुछ फोटो लिए फिर बाहर निकल आया!


 दोस्तो ए सब हमारी पुरानी धरोहरों में से एक है,ऐसी जगहों पर जाने से काफी अच्छा feel होता है।
Try to take a unique photo
एक बार हाथ फैला कर तो देखो,चाहे मंदिर हो,मस्जिद हो,चर्च हो,या गुरुद्वारा, बहुत सुकून मिलता! guys फिर वाहा से मै निकल गया,वापस से उसी दुकान पर गया, इस बार 20 का मटर समोसा खाया,और पैदल ही लखनऊ चारबाग स्टेशन पर चला गया! फिर मैंने वाहा से अयोध्या के लिए टिकट लिया,और ट्रेन में घुस गया !
 अगर आपको पसंद आया हो, तो plz Like कर देना!!
  & Comment for any suggestion.
Thank you so much.
                        Love you guys..😘😘😘
               
   

12 comments: